top of page

Rishikesh: गुरु नानक देव जयंती पर शहर में निकला भव्य नगर कीर्तन

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 5 दिन पहले
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 4 दिन पहले

ree

ऋषिकेश: गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर पांच प्यारों की अगुवाई में शहर में जुलूस निकाला गया। नगर कीर्तन में सिख परंपरा की साहसिक खेल 'गतका' का प्रदर्शन किया गया। पंज प्यारों के नेतृत्व में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की पालकी को सुंदर पुष्पों से सुसज्जित किया गया।


यह नगर जुलूस गुरुद्वारा नानक निवास से प्रारंभ होकर अन्य मुख्य मार्गों से भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु के जत्थे के साथ निकाला गया। पूरा शहर श्रद्धालुओं द्वारा गुरु नानक की बाणी का कीर्तन करते हुए पूरा हुआ। भजन कीर्तन से श्रद्धालुओं ने पूरे शहर के वातावरण को भक्तिमय कर दिया।


इस मौके पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से पंच प्यारे जी का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान महासभा के अध्यक्ष केके लांबा, भाजपा जिला महामंत्री प्रतीक कालिया, दीप शर्मा, शिक्षक नरेंद्र खुराना, सरदार हरण सिंह, अजय कालरा, प्रदीप कोहली, अविनाश भारद्वाज, नवल कपूर, सुभाष कोहली, पार्षद आशु डंग, पंकज चावला, मदन मोहन शर्मा, रमेश अरोड़ा, योगेश बाबा, धर्मवीर कपूर, अमृतलाल कालरा, पंकज जग्गा, धर्मवीर कपूर, चंद्र मोहन, राजीव कालरा, स. परमजीत आदि उपस्थित रहे।





bottom of page