top of page

मनसा देवी मंदिर हादसे पर CM धामी ने जताया दुःख, मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 27 जुल॰
  • 1 मिनट पठन
ree

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है। उन्होंने 'X' पर लिखा है कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचाने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय पुलिस एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल ने मुख्य पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। सीएम ने कहां मैं इस घटना को लेकर निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में बना हुआ हूं। मेरे द्वारा निरंतर स्थिति पर निगरानी भी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जनपद में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश की सरकार इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश देते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


वही मुख्यमंत्री धामी ने कहां कि दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

bottom of page