Haridwar: मनसा देवी मंदिर में अफवाह से मची भगदड़, 7 लोगों की मौत
- ANH News
- 27 जुल॰
- 1 मिनट पठन

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को अचानक करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मच गई। इस घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में 6 से 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हो गए।
बता दे की मनसा देवी के रामप्रसाद गली में सीधी मार्ग पर यह हादसा हुआ है। एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि भगदड़ के बाद लगभग 35 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है और जिसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है बाकी लोगों का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीडीओ की तरह बिजली का झटका लगने की झूठी अफवाह से यह अफरा-तफरी मची थी जिसकी पुलिस आगे जांच कर रही है।
वही जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने बताया कि सुबह 9 बजे मनसा देवी मंदिर के जाने वाले पैदल मार्ग पर भगदड़ की जानकारी मिली थी। जिसमें अबतक 6 लोगों के मौत सूचना प्राप्त हुई और बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। इसमें उचित तहकीकात के बाद ही आगे की जानकारी को साझा किया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर किया जारी:
हरिद्वार जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी हुआ है। मदद के लिए 01334-223999, 9068197350, 9528250926, पर फोन कर सकते हैं। वही, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334,2710335, 8218867005, 9058441404 भी जारी किया गया है।





