top of page

Haridwar Stampede: मनसा देवी भगदड़ पर PM मोदी ने जताया दुःख

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 27 जुल॰
  • 1 मिनट पठन
ree

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि 22 घायल हुए हैं। इनमें पांच की हालत गंभीर है और 23 लोग स्वस्थ हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य कई नेताओं ने भी दुःख प्रकट किया हैं। पीएम मोदी ने लिखा-

ree

वहीँ मनसा देवी ट्रस्ट की तरफ से घायलों को 50-50 हजार और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मृतकों के परिजन और घायलों को घर पहुंचाने के लिए ट्रस्ट द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।


हादसे में हुई मौत:

1- वकील 45

2- आरुष 6 रामपुर मुरादाबाद

3- विशाल 19

4-विपिन 18

5-शांति 60

6- रामभरोसे 65

7- अज्ञात 19

8-विक्की 25

bottom of page