top of page

चाय, चाल और नाकाम साजिश! हरिद्वार की यह वारदात है किसी वेब सीरीज़ से कम नहीं

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 10 अग॰
  • 2 मिनट पठन
ree

हरिद्वार से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो महिलाओं ने घरेलू सहायिका (नौकरानी) के रूप में एक परिवार की सेवा में शामिल होकर, पूरे घर को लूटने की साजिश रची। उन्होंने घर के सदस्यों को नशीली चाय पिलाकर बेहोश करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते परिवार की बेटी की सूझबूझ से यह वारदात टल गई।


क्या है मामला?

घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे की है। हरिद्वार के हरिलोक कॉलोनी स्थित एक घर में यशपाल मल्होत्रा, उनकी पत्नी जीत मल्होत्रा और उनके दो पोते रहते हैं। आरोप है कि घर में कार्यरत दो नई नौकरानियों ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर सभी को बेहोश करने का प्रयास किया।


जैसे ही घर के सदस्य चाय पीने के बाद अचेत होने लगे, तभी यशपाल मल्होत्रा की बेटी लवली, जो पास ही के आर. एन्क्लेव में रहती हैं, अचानक घर आ पहुंची। उसकी अचानक मौजूदगी देखकर दोनों आरोपी महिलाएं घबरा गईं और मौके से भाग निकलीं। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।


पहचान और पुलिस जांच

पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान अनीशा और पुष्पा के रूप में की है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है, लेकिन नशीला पदार्थ खिलाने और भागने की कोशिश गंभीर आपराधिक मंशा को दर्शाती है।


पुलिस की कार्यवाही

कोतवाली पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस आस-पास के इलाकों में भी सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा सके।


लोगों के लिए चेतावनी

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि घरेलू कर्मचारियों की नियुक्ति से पहले पूरी जांच-पड़ताल और पुलिस वेरिफिकेशन कितना आवश्यक है। किसी को भी केवल भरोसे के आधार पर घर में काम पर रखना खतरे से खाली नहीं।

bottom of page