top of page

Haridwar: कावड़ यात्रा को सुखद बनाने पर जोर, ताकि अच्छी यादें लेकर जाये शिवभक्त

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 21 जुल॰
  • 3 मिनट पठन
ree

हरिद्वार (21 जुलाई 2025): उत्तराखंड में लगातार बरसात का कहर जारी है तो वहीँ कावड़ मेले में भी जबरदस्त शिवभक्तों का जमावड़ा जमा है। शासन-प्रशासन की ओर से निगरानी भी तेजतर्रार बनी हुई हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में पुलिस बल के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बरसात के बावजूद पूरी निष्ठा एवं तत्परता से अपनी ड्यूटी निभाते हुए हरिद्वार पहुॅचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुःखद बनाने में लगे हुए हैं ताकि देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालु अच्छी यादें, अच्छे अनुभव लेकर जाये।


डीएम मयूर दीक्षित ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समय-समय पर कांवड यात्रा तैयारियों से सम्बन्धित बैठकें लेकर निर्देशित कर रहे थे। सीएम के निर्देश की अनुपालन करते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गयी हैं। तथा यात्रा को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए अन्य राज्यों से भी लगातार सही ढंग से समन्वय किया जा रहा है जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों एवं मण्डलों के रेलवे, रोड़वेज, सहित विभिन्न राज्यों की सरकार से टीमें लगातार सम्पर्क कर रही हैं।

ree

उन्होंने बताया कि बेहतर यातायात प्रबन्धन एवं हाइवे खुले होने के कारण लगातार गाड़ियां चल रही है तथा शहर में जाम की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हो रही है। प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया गया है कि कांवड यात्रा के दौरान हमारे जनपद के आम-जनमानस को कोई दिक्कत न हो, साथ ही 14 जुलाई से सभी स्कूलों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों की भी छुट्टी कर दी गयी थी। इसके अलावा शहर के जो भी प्रवेश द्वार हैं, वहॉ पर भी बेरिकेड के साथ ही पुलिस बल की तैनाती की गयी है, ताकि शहर के सभी आम नागरिकों की रोजमर्रा की जिदंगी में कोई समस्या पैदा न हो। कांवड यात्रा के पहले दस दिन में गाड़ियों का आवागमन हो जाने शहर का कूड़ा उठाने एवं उसके निस्तारण करने में कोई समस्या नही हुई है।


जिला प्रशासन द्वारा कांवड मेंला का सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरी तत्परता से कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में विभिन्न राज्यों से जो कांवड यात्री आ रहे है, उसमें ज्यादातर डाक कांवड यात्री है, इसमें दो एवं चार पहिया वाहन भारी संख्या में जनपद में आ भी रहे है तथा अपने गंतव्य की ओर जा भी रहे हैं। निरन्तर टेªफिक कन्ट्रोल किया जा रहा है। पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी एवं फोर्स दिन-रात मेहनत करके यातायात्र कंट्रोल एवं व्यवस्थित कर रही है। विभिन्न प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित कराने एवं सफल आयोजन के लिए लगभग दो सौ सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जो लगातार श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय, विद्युत, चिकित्सा उपचार, सड़क एवं परिवहन आदि की व्यवस्थां देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी कार्मिक बरसात के बावजूद लगातार ड्यूटी कर रहे हैं तथा निरन्तर कोशिश कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि बरसात के दौरान विद्युत के कारण कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसलिए विद्युत विभाग को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये हैं तथा यूपीसीएल की टीमों को भी जगह-जगह तैनात किया गया है ताकि कहीं भी करंट आदि समस्या न हो और बारिश के कारण बिजली के खम्भे गीले हो जाते हैं, उन पर भी लगातार निगरानी बना रखी है। मौसम विभाग की चेतावनी के तहत भारी वर्षा के कारण नदी के जल स्तर बढ़ने की सम्भावना है जिसको देखते हुए सभी घाटों के आस पास शिव भक्तों को सावधानी हेतु निरन्तर एनाउसमेंट के जरिये सतर्क किया जा रहा है। अभी तक सभी विभागों द्वारा कांवड यात्रा को अच्छे से समन्वय के साथ मैंनेज किया है।


जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार पहुॅच रहे श्रद्धालुओं से अपील की कि पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी रूक-रूक कर वर्षा हो रही है तथा किसी भी समय नदी का स्तर बढ़ सकता है, इसलिए निर्धारित स्थानों पर ही स्नान करें तथा नदी के ज्यादा अन्दर तक जाने का प्रयास न करें। बरसात के दृष्टिगत बिजली के पोल्स, ट्रान्सफार्मर आदि से दूर रहें। कोई भी लावारिश वस्तु या संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर उसके पास न जाये बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों एवं अन्य अधिकारियों को जानकारी दें।

bottom of page