top of page

हरिद्वार-साबरमती स्पेशल एसी ट्रेन शुरू, मेरठ-दिल्ली-जयपुर समेत इन 22 स्टेशनों पर होगा स्टॉप

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 16 अक्टू॰
  • 2 मिनट पठन
ree

हरिद्वार: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने साबरमती और हरिद्वार के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से शुरू होकर नवंबर माह तक सीमित तिथियों पर चलाई जाएगी, जिससे रुड़की, हरिद्वार और आसपास के इलाकों के यात्रियों को खास राहत मिलेगी। खासकर दीपावली, छठ और गुरु पर्व जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान यह सेवा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू की गई है।


मुरादाबाद डिविजन के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि साबरमती-हरिद्वार-साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अक्टूबर और नवंबर दोनों महीनों में निर्धारित तिथियों पर चलेगी। साबरमती से यह ट्रेन 15, 18, 22, 25, 30 अक्टूबर तथा 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 और 29 नवंबर को चलेगी। वहीं, हरिद्वार से वापसी में यह ट्रेन 16, 19, 23, 26, 30 अक्टूबर और 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27, 30 नवंबर को उपलब्ध रहेगी। इस विशेष सेवा में कुल 14-14 फेरे होंगे।


ट्रेन का समय सारणी के अनुसार, साबरमती से रात 8:50 बजे रवाना होकर सुबह 3:50 बजे रुड़की पहुंचेगी और वहां से सुबह 5:30 बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में हरिद्वार से रात 9:40 बजे प्रस्थान कर रुड़की 11:00 बजे पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी, स्लीपर और जनरल कोच शामिल किए गए हैं, ताकि त्योहारी भीड़ में सीट की कमी की समस्या न हो।


यह ट्रेन न केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों को हरिद्वार-रुड़की के बीच सहज यात्रा सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि गुजरात, राजस्थान और दिल्ली जैसे स्थानों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह एक सुविधाजनक विकल्प साबित होगी। रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी ट्रेन की ताजा स्थिति जानने के लिए अधिकृत मोबाइल एप एनटीईएस का उपयोग करें।


मुरादाबाद डिविजन के डीआरएम संग्रह मौर्य ने बताया कि इस विशेष ट्रेन सेवा का आयोजन यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए किया गया है, ताकि त्योहारों के दौरान सफर को आसान और सुरक्षित बनाया जा सके। इस सेवा से न केवल यात्रियों को यात्रा में सुविधा होगी, बल्कि रेलवे पर भी भीड़ का दबाव कम होगा।

bottom of page