top of page

GST 2.0 के असर से होंडा सिटी पर भारी छूट, 1.64 लाख रुपए तक बचा सकेंगे ग्राहक

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 12 सित॰
  • 3 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 13 सित॰

ree

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) की लोकप्रिय लग्जरी सिटी सेडान अब 22 सितंबर से ग्राहकों के लिए और भी सस्ती हो जाएगी। यह बदलाव नए GST स्लैब के तहत लागू किया जाएगा, जिससे इस कार की कीमत में टैक्स में भारी कटौती देखने को मिलेगी। कंपनी ने बताया है कि इस कार पर ग्राहकों को करीब 57,500 रुपए की टैक्स बचत होगी। इसके साथ ही, कंपनी इस महीने विशेष ऑफर्स के तहत 1.07 लाख रुपए तक के अतिरिक्त लाभ भी दे रही है। ऐसे में कुल मिलाकर होंडा सिटी को खरीदने पर ग्राहकों को लगभग 1.64 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा।


होंडा सिटी e:HEV तकनीक के साथ SV, V, VX और ZX जैसे वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.38 लाख रुपए से शुरू होती है। इस सेडान का मुकाबला स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना और फॉक्सवैगन वर्टूस जैसी कारों से होता है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 121 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीबीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। होंडा का दावा है कि 1.5 लीटर ऑटोमेटिक वैरिएंट 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि CVT वैरिएंट में यह माइलेज 18.4 किमी/लीटर तक पहुंचता है। हाइब्रिड मॉडल की बात करें तो यह 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।


होंडा सिटी में आधुनिक फीचर्स की भरमार है, जिसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, लैदर अपहोल्स्ट्री, रेन-सेंसिंग वाइपर, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं। सेफ्टी के लिहाज से भी यह कार बेहतरीन है, जिसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, ABS के साथ EBD और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मौजूद हैं।


नई GST पॉलिसी के तहत छोटी पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST लागू होगा। इसके अलावा, CNG और LPG कारों पर भी यही टैक्स स्लैब रहेगा, बशर्ते इन कारों में इंजन क्षमता 1200cc या उससे कम हो और लंबाई 4 मीटर से अधिक न हो। डीजल और डीजल हाइब्रिड कारों के लिए भी टैक्स दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है, लेकिन यह छूट केवल 1500cc तक की क्षमता और 4 मीटर तक की लंबाई वाली कारों पर ही लागू होगी।


वहीं, लग्जरी और मिड-साइज कारों के लिए GST दर 40% कर दी गई है, क्योंकि सरकार ने इन्हें लग्जरी आइटम मानते हुए इस उच्च स्लैब में रखा है। 1200cc से अधिक क्षमता वाली पेट्रोल कारें और 1500cc से ऊपर की डीजल कारें अब इस श्रेणी में आएंगी। इसी तरह, UV, SUV, MUV, MPV और क्रॉसओवर व्हीकल्स पर भी 40% GST देना होगा, साथ ही जिन वाहनों का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm से अधिक होगा, वे भी इस कैटेगरी में शामिल हैं।


हालांकि, यह भी बड़ी बात है कि पुराने GST स्लैब की तुलना में अब लग्जरी कारों पर कुल टैक्स बोझ कम हुआ है। पहले इन कारों पर 28% GST के साथ 22% सेस भी लगता था, जिससे कुल टैक्स दर लगभग 50% हो जाती थी। लेकिन नए स्लैब में सेस को हटाकर कुल टैक्स दर 40% कर दी गई है, जिससे ग्राहकों को करीब 10% टैक्स की राहत मिली है।


इस बदलाव से होंडा सिटी जैसी लोकप्रिय सेडान के साथ-साथ कई छोटी और मिड-साइज कारें भी खरीददारों के लिए किफायती होंगी, जिससे बाजार में इनकी मांग और बढ़ने की संभावना है। होंडा की यह रणनीति ग्राहकों को बेहतर ऑफर्स के साथ आकर्षित करने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

bottom of page