top of page

ऋषिकेश के सात मोड़ पर भीषण हादसा, 1 की मौत, 2 गंभीर

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 23 अक्टू॰
  • 1 मिनट पठन
ree

देहरादून रोड के सात मोड़ पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का कारण एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार द्वारा अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई और पलट गई माना जा रहा है।


घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के एयरबैग खुल गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान अभिषेक (25 वर्ष) पुत्र राजकुमार, निवासी आदर्श ग्राम, कुम्हार वाड़ा के रूप में हुई है। दोनों घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा घायलों की पहचान की जा रही है।

ree

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि हादसे के बाद क्रेन की मदद से वाहन को हटाकर यातायात सुचारू किया गया। दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।

bottom of page