top of page

जोशीमठ में दर्दनाक हादसा: पाताल गंगा में यात्री वाहन पर गिरा मलबा, एक महिला की मौत, दो घायल

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 23 जून
  • 2 मिनट पठन

ree

जोशीमठ, 23 जून 2025। चमोली जनपद के जोशीमठ क्षेत्र स्थित पाताल गंगा में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक यात्री वाहन पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर पड़े। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य – एक पुरुष और एक 10 वर्षीय बालक – गंभीर रूप से घायल हो गए।

ree

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट जोशीमठ से निरीक्षक श्री कर्ण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम त्वरित गति से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त बचाव अभियान चलाया गया।


वाहन पर गिरा मलबा, तीन लोग थे सवार

जानकारी के अनुसार, बलेनो कार (वाहन संख्या HR-22T-5713) पहाड़ी से गिरे भारी पत्थरों की चपेट में आ गई। कार में कुल तीन यात्री सवार थे।

ree

बचाव अभियान के दौरान एक पुरुष यात्री और एक बालक को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल भेजा गया, जबकि एक महिला यात्री की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।


घायलों व मृतका की पहचान

घायल पुरुष: अंकित, पुत्र श्री बजरंग लाल, निवासी फतेहाबाद, हरियाणा


घायल बालक: ख्वाहिश, उम्र 10 वर्ष


मृतक महिला: शिल्पा, उम्र 36 वर्ष


मृत महिला के शव को जिला पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, दोनों घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है।


प्रशासन की सतर्कता, SDRF की तत्परता

हादसे के तुरंत बाद प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य में कोई कोताही नहीं बरती गई। एसडीआरएफ की टीम ने जोखिम भरे माहौल में तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर समय रहते चिकित्सा सहायता दिलवाई।


सावधानी बरतने की अपील

वर्तमान में पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार वर्षा और भूस्खलन की संभावना बनी हुई है, ऐसे में प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें और मौसम तथा यातायात संबंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

 
 
bottom of page