कावड़ यात्रा पर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, सरकार उत्पातियों से सख्ती के साथ निपटेगी, बड़े DJ पर पूरी तरह प्रतिबंध
- ANH News
- 24 जून
- 2 मिनट पठन

आगामी 11 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले कांवड़ मेले और श्रावण कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर यात्रा और मेले के सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम संचालन के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी किए।
मुख्य सचिव ने साफ तौर पर कहा कि इस बार यात्रा के दौरान अराजकता, हुड़दंग और नशे की स्थिति में उत्पात करने वालों से सरकार पूरी सख्ती के साथ निपटेगी। बड़े डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यात्रियों को मिलेंगी सभी मूलभूत सुविधाएं
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाओं को समय रहते सुनिश्चित किया जाए। नगर निकायों को नियमित सफाई और जल संस्थान को निर्बाध पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खाद्य सुरक्षा विभाग को खानपान सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और खाद्य आपूर्ति विभाग को वस्तुओं को तय दर से अधिक मूल्य पर बेचने पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कांवड़ मेले के लिए विशेष प्रबंधन योजना
मुख्य सचिव ने बताया कि यात्रा और मेले की सुचारु व्यवस्था के लिए जिले में आने-जाने वाले वाहनों के लिए विभिन्न रूट डाइवर्जन प्लान, स्थायी और अस्थायी पार्किंग स्थलों की योजना तैयार कर ली गई है।
कांवड़ मेला क्षेत्र को प्रशासन ने 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरों में विभाजित किया है, जिससे भीड़ प्रबंधन और निगरानी बेहतर ढंग से की जा सके।
हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने बैठक में एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया जिसमें भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, पार्किंग, सुरक्षा प्रबंध आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
विशेष तिथियां और आयोजन:
कांवड़ मेला अवधि: 11 जुलाई से 23 जुलाई
पंचक तिथियां: 13 जुलाई से 17 जुलाई
डाक कांवड़: 20 जुलाई से 23 जुलाई
जलाभिषेक / श्रावण शिवरात्रि: 23 जुलाई
सिंचाई विभाग और अन्य एजेंसियों को भी निर्देश
मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग को विभिन्न स्नान घाटों और पुलों पर विशेष सफाई और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को समय पर बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के आदेश भी दिए गए।
बैठक में ये वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन, गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय, महानिरीक्षक के.एस. नग्नयाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड सरकार इस बार कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है। शासन का फोकस एक ओर जहां श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर है, वहीं दूसरी ओर कानून-व्यवस्था को सख्ती से बनाए रखने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।





