top of page

गंगा और शिव को समर्पित कावड़ यात्रा आज से प्रारंभ

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 11 जुल॰
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड: धर्म नगरी में आज से बम-बम भोले भोले और हर हर महादेव के जयघोष का शंखनाद हो चुका है। आज से कावड़ यात्रा प्रारंभ हो रही है। कांवड़िये श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से चौदस तक हर की पैड़ी से मां गंगा का पवित्र जल लेकर अपने-अपने नगर-कस्बों व गांव के शिवालयों में चढ़ाएंगे। आगामी 14 दिन तक उत्तराखंड में कावड़ भरने के लिए असंख्य कांवड़ियों का आगमन होने वाला है। इनमें ज्यादातर का बढ़िया दिल्ली हरियाणा राजस्थान पंजाब अप मध्य प्रदेश से आते हैं।


साल में दो बार हरिद्वार से शिवालय तक कावड़ यात्रा निकाली जाती है। जिसमें फागुन मास की कावड़ का जल महाशिवरात्रि के दिन चढ़ाया जाता है जबकि श्रावण मास की कावड़ का जल शिव चौदस के दिन चढ़ाया जाता है। इस बार बुधवार 23 जुलाई को शिव चौदस को जल चढ़ाया जाएगा।

bottom of page