कावड़ मेला व्यवस्था पर SSP की निगरानी, खुद सड़क पर उतरे दून कप्तान, धर्म एवं कर्म का दिया परिचय
- ANH News
- 23 जुल॰
- 2 मिनट पठन

उत्तराखंड में कावड़ मेला आखिरी चरण में चल रहा हैं। जिसके कारण धर्मनगरी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिवभक्त पहुँच रहे हैं। वहीं देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह स्वयं सड़क पर मोर्चा संभालने उतरे। शिवरात्रि के एक दिन पहले कावड़ यात्रा पर आए लाखों कावड़ियों की व्यवस्था को देखने एसएसपी दून अजय सिंह रायवाला और ऋषिकेश पहुंचे। जहाँ कप्तान अजय सिंह कर्म और धर्म की पालना करते दिखे। पुलिस कप्तान ने रायवाला पुलिस टीम से व्यवस्थाओं का ब्यौरा लेते हुए अपने कर्म के कर्तव्य का निर्वहन किया है तो कांवड़ियों को प्रसाद वितरित कर धार्मिकता का परिचय भी दिया।

दरअसल ऋषिकेश में श्यामपुर फाटक पर ट्रेन के कारण लगे जबरदस्त जाम से निजात दिलाने एसपी ऋषिकेश के साथ कप्तान अजय सिंह खुद मौके पर पहुंचे। उसी दौरान यहां जाम में फंसे मोटरसाइकिल सवार कावंड़ यात्री अचानक उमस के कारण बेहोश होकर गिरने लगे तभी एसएसपी दून ने तेजी दिखते हुए उसकी ओर दौड़े पड़े। जिसे तबीयत बिगड़ने पर तुरंत प्रभाव से कांवड़ यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया। और तात्कालिक प्रभाव से मौके पर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर कावंड़ यात्री को नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

इस बीच शिवभक्तों ने प्रदेश सरकार द्वारा कावड़ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर धामी सरकार की जमकर सराहना की। वहीं उत्तराखंड पुलिस की व्यवस्थाओं एवं कामों की भी खूब प्रशंसा करते नजर आए। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि फिलहाल नीलकंठ में जलाभिषेक कर वापस जाने वाले कावड़ियों की भीड़ अधिक दिखाई दे रही है। श्यामपुर रेलवे फाटक पर रेल के गुजरने के दौरान ट्रैफिक जाम की थोड़ी समस्या सामने आ रही है। इसलिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को श्यामपुर फाटक पर तैनात किया गया है। रायवाला में भी ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके प्रयास किया जा रहे हैं।





