कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, दिल्ली से हरिद्वार तक भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन देखें
- ANH News
- 11 जुल॰
- 3 मिनट पठन

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए दिल्ली से हरिद्वार तक भारी वाहनों के रूट डायवर्जन का प्लान आज यानी दस जुलाई की रात बारह बजे से प्रभावी हो जाएगा। इसके साथ ही 14 जुलाई से हल्के और मध्यम वाहनों के लिए भी रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। इस दौरान शहर में कांवड़िए और अन्य हल्के वाहन एक-एक लेन में यातायात कर सकेंगे ताकि यात्रा में व्यवधान न हो।
एसएसपी देहरादून डॉ. विपिन ताडा के निर्देश
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने दिल्ली से हरिद्वार तक के क्षेत्र में एक समन्वित और सुव्यवस्थित रूट डायवर्जन योजना तैयार की है। इस योजना के तहत सभी महत्वपूर्ण पॉइंट्स पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि रूट डायवर्जन की सही ढंग से निगरानी हो सके और यातायात बाधित न हो।
रूट डायवर्जन योजना का विस्तृत विवरण
1. भारी वाहनों के लिए डायवर्जन
-दिल्ली से सहारनपुर, उत्तराखंड की ओर जाने वाले भारी वाहन वजीराबाद पुल, आउटर रिंग रोड, कुंडली, राई, सोनीपत, पानीपत, करनाल, यमुनानगर होते हुए सहारनपुर और उत्तराखंड की ओर जाएंगे। वापसी का मार्ग भी इसी मार्ग से होगा।
-गाजियाबाद से उत्तराखंड जाने वाले भारी वाहन यूपी गेट एनएच-09 होते हुए डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से गुजरकर राई, सोनीपत, पानीपत, करनाल होते हुए सहारनपुर बाईपास एनएच-344 से छुटमलपुर होते हुए उत्तराखंड जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
-दिल्ली से अमरोहा और मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन गाजीपुर बार्डर होते हुए डासना इंटरसेक्शन, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, कोट गांव दादरी, चौकी जोखाबाद, बुलंदशहर, भूड चौराहा, शिकारपुर, डिवाई, गंगा बैराज, बबराला होते हुए अमरोहा जाएंगे।
-मुरादाबाद के लिए वाहन बबराला थाना, गुन्नौर, संभल, बहजोई होते हुए मुरादाबाद पहुंचेंगे। मुरादाबाद से बागपत, शामली, करनाल जाने वाले भारी वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होते हुए वापसी करेंगे।
-दिल्ली से गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होकर देहरादून, हरिद्वार जाने वाले वाहन गाजीपुर बार्डर, एनएच-09, डासना इंटरचेंज, पिलखुवा, निजामपुर, हापुड़ बाईपास, कस्बा किठौर, परीक्षितगढ़, रामराज, मीरापुर, जानसठ, सिखेडा, कट भोपा बाईपास, रामपुर तिराहा, देवबंद, चौकी आशारोडी होते हुए देहरादून की ओर जाएंगे।
2. हल्के और मध्यम वाहनों के लिए डायवर्जन (14 जुलाई से प्रभावी)
-गाजियाबाद से बिजनौर जाने वाले हल्के वाहन एनएच-09, डासना इंटरचेंज, हापुड़, किठौर, परीक्षितगढ़, गंगा बैराज होते हुए बिजनौर जाएंगे।
-बिजनौर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर जाने वाले हल्के वाहन गंगा बैराज, मीरापुर, जानसठ, भोपा बाईपास, रामपुर तिराहा, देवबंद होकर सहारनपुर जाएंगे।
-बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार-देहरादून जाने वाले हल्के और मध्यम वाहन डासना, पिलखुवा, हापुड़ बाईपास, किठौर, रामराज, जानसठ बाईपास, रामपुर तिराहा, देवबंद, छुटमलपुर होते हुए देहरादून पहुंचेंगे। हरिद्वार जाने वाले वाहन छुटमलपुर से भगवानपुर, रुड़की होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे।
-मेरठ से शामली जाने वाले हल्के वाहन नानू, भूनी चौराहा, बायवाला, फुगाना होकर जाएंगे।
यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के लिए विशेष कदम
इस पूरे अवधि में कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। यातायात पुलिस के जवान मुख्य-प्रमुख नोडल पॉइंट्स पर तैनात रहेंगे ताकि कहीं भी ट्रैफिक जाम या दुर्घटना न हो। एसएसपी ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को कांवड़ यात्रियों और अन्य यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों का डायवर्जन और हल्के वाहनों की यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए यह रूट प्लान बेहद जरूरी है, जिससे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और यात्रा की सुगमता सुनिश्चित की जा सके। यात्रियों और वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे इस डायवर्जन का पालन करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का सम्मान करें ताकि सभी का सफर सुरक्षित और सहज हो।





