ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में टिहरी के लाल और बिटिया ने गाड़ा झंडा, जीते पदक
- ANH News
- 19 अग॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: 8 से 10 अगस्त 2025 तक राजधानी दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे चैंपियनशिप में उत्तराखंड के टिहरी जनपद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य और जिले का मान बढ़ाया।
इस प्रतियोगिता में नीर झरना कराटे टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी विभूति राणा और वंश कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए।
विभूति राणा ने 11 वर्ष आयु वर्ग के 35 किलोग्राम बालिका वर्ग में दमदार मुकाबला कर कांस्य पदक हासिल किया।
वहीं, वंश कुमार ने 12 वर्ष आयु वर्ग के 40 किलोग्राम बालक वर्ग में अपने शानदार कौशल से रजत पदक जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उनकी मेहनत और सफलता को देखते हुए टिहरी खेल विभाग के जिला खेल अधिकारी श्री दीपक रावत ने दोनों खिलाड़ियों को नरेंद्रनगर में सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नियमित अभ्यास और अनुशासन को अपना मूल मंत्र बनाने की सलाह दी।
टीम के कोच श्री विश्वनाथ राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने सीमित संसाधनों में कठिन परिश्रम करते हुए यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलें तो वे भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
इस सफलता से प्रेरित होकर क्षेत्र के अन्य युवा भी खेलों के प्रति उत्साहित नजर आ रहे हैं।





