top of page

कोतवाली रायवाला को मिले नए प्रभारी निरीक्षक, इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह खोलिया ने संभाली कमान

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 16 अग॰
  • 2 मिनट पठन
ree

देहरादून: 15 अगस्त, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया ने शुक्रवार को कोतवाली रायवाला की कमान संभाल ली है। उनके पदभार ग्रहण करने के साथ ही क्षेत्रवासियों में कानून-व्यवस्था की मजबूती और सकारात्मक बदलाव की आशा जगी है।


राजेंद्र सिंह खोलिया इससे पूर्व कोतवाली ऋषिकेश में भी प्रशंसनीय सेवाएं दे चुके हैं, जहां उन्होंने अपराध नियंत्रण, सामुदायिक पुलिसिंग, और जन संवाद को प्राथमिकता दी थी। उनकी कार्यशैली को लेकर न केवल विभागीय स्तर पर बल्कि आम जनता के बीच भी सराहना देखने को मिली थी।


कानून का राज और जनता का विश्वास बनाना प्राथमिकता-

कोतवाली रायवाला की कमान संभालने के बाद इंस्पेक्टर खोलिया ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना, अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना, और जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा,


"पुलिस और जनता के बीच विश्वास ही किसी क्षेत्र की मजबूत कानून व्यवस्था की नींव होता है। हम यह भरोसा कायम रखेंगे।"


स्थानीय लोगों में बढ़ी उम्मीदें-

इंस्पेक्टर खोलिया की नियुक्ति से स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों में सुरक्षा और न्यायिक पारदर्शिता को लेकर उम्मीदों का माहौल है। लोग उन्हें एक अनुभवी, सजग और निष्पक्ष अधिकारी के रूप में जानते हैं, जिनके नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र में अनुशासन और जवाबदेही की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।


पुलिसिंग में अनुभव की मजबूत पृष्ठभूमि-

इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया का पुलिस विभाग में लंबा अनुभव रहा है। ऋषिकेश कोतवाली में उनकी तैनाती के दौरान उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने, नशा उन्मूलन, यातायात नियंत्रण और समुदाय आधारित अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


उनकी यही सक्रिय और जन-संवेदनशील कार्यशैली अब रायवाला क्षेत्र में भी नए बदलाव की आधारशिला रख सकती है।


इंस्पेक्टर खोलिया के नेतृत्व में रायवाला कोतवाली को एक सशक्त, जवाबदेह और जनता के अनुकूल पुलिस व्यवस्था की दिशा में बढ़ते हुए देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में उनकी कार्यशैली का असर अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की मजबूती के रूप में स्पष्ट रूप से नजर आने की संभावना है।

bottom of page