top of page

Run For Nation मैराथन में खिलाड़ियों के साथ दौड़े कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, बच्चों में उत्साह

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 21 जन॰
  • 1 मिनट पठन


ree

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हरी झंडी दिखाकर 'रन फॉर नेशन गेम्स की दौड़ को रवाना किया। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों के साथ बड़े बच्चों ने प्रतिभाग किया।


दरअसल हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों में आम जनता की सहभागिता बढ़ाने और राष्ट्रीय खेलों की भव्य बनाने के मद्देनजर Run For National Games का आयोजन किया गया।


कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि इस बार उत्तराखंड प्रदेश को 38th National Games की मेजबानी का मौका मिला है लिहाजा जिसे हम एक महोत्सव की तरह मनाएंगे। इसीलिए जन सहभागिता को बढ़ाने के लिए खेलों का भव्य माहौल तैयार किया जा रहा है।

इन खेलों के माध्यम से हम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसी के दृष्टिगत आज 'रन फॉर नेशनल' गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों और खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।

bottom of page