इस बार भी कुंजापुरी मेला लाएगा सौभाग्य की बौछार: सुबोध उनियाल
- ANH News
- 29 अग॰
- 2 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 30 अग॰

नरेंद्रनगर- आगामी नवरात्रों के शुभ अवसर पर नरेंद्रनगर में स्थित पावन कुंजापुरी धाम में कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का आयोजन इस वर्ष भी परंपरागत भव्यता और दिव्यता के साथ किया जाएगा। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु गुरुवार को नरेंद्रनगर तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने की।
बैठक में मंत्री ने मेला आयोजन से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर तैयारियों की समग्र समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले को इस वर्ष भी ऐतिहासिक और आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया जाए, ताकि श्रद्धालुजन और पर्यटक एक सुरक्षित, सुविधाजनक और श्रद्धाभाव से ओतप्रोत वातावरण में मेले का आनंद ले सकें।
सुबोध उनियाल ने कहा"कुंजापुरी मेला केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि यह आस्था, पर्यटन और स्थानीय विकास का संगम है। यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है और इससे जुड़ी भावनाएं क्षेत्रवासियों के हृदय में गहराई से रची-बसी हैं।"
उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि मेला न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को मंच देने तथा पर्यटन को प्रोत्साहन देने में भी एक अहम भूमिका निभाता है।
बैठक के दौरान मेले के दौरान होने वाले विविध कार्यक्रमों- जैसे सांस्कृतिक संध्याएं, धार्मिक अनुष्ठान, पारंपरिक लोकनृत्य, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, और स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल्स- की विस्तृत योजना पर भी चर्चा की गई। साथ ही यातायात व्यवस्था, सुरक्षा इंतज़ाम, स्वास्थ्य सेवाएं और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर भी स्पष्ट निर्देश जारी किए गए।
मंत्री ने विश्वास जताया कि क्षेत्र की जनता, प्रशासन और सभी संबंधित विभागों के सहयोग से यह मेला इस वर्ष भी उत्साह, भक्ति और समर्पण के वातावरण में सम्पन्न होगा और मां कुंजापुरी की असीम कृपा सभी श्रद्धालुओं पर बनी रहेगी।
क्षेत्रवासियों में इस मेले को लेकर अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। यह मेला हर वर्ष की भांति इस बार भी नई ऊर्जा, समर्पण और सांस्कृतिक गौरव के साथ सभी के लिए सौभाग्य का संदेश लेकर आएगा।





