DM की अध्यक्षता में जिला महिला और बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक, दिए कई निर्देश
- ANH News
- 2 अग॰
- 2 मिनट पठन

हरिद्वार 2 अगस्त 2025: जिला कार्यालय सभागार में आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला महिला एवं बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि...
-समिति से जुड़े सभी सदस्य गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
-एंटी ह्यूमन ट्रैफिंकिंग द्वारा रेस्क्यू किये जाने वाले बच्चों तथा महिलाओं को समय से घर भेजने हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
-बाल मजदूरी से मुक्त कराये गये बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित हो तथा बच्चों को घर भेजे जाने वाले बच्चों का फॉलोअप लिया जाये।
-अन्य जनपदों से सम्बन्धित बच्चों की सुपुर्दगी की जानकारी सम्बन्धित जिले के प्रोबेशन अधिकारी तथा सीडब्ल्यूसी को भी अवश्य उपलब्ध कराने तथा सीडब्ल्यूसी से समय-समय पर बच्चों की गतिविधियों की जानकारी लेने के निर्देश दिये।
-सभी बच्चों के लिए कॉपी, पेन, पेंसिल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये।
-14 साल से अधिक आयु वर्ग के बच्चों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
-खेल में रूचि लेने वाले बच्चों को विभिन्न खेलों में प्रतिभाग हेतु समय से सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश जिला क्रीडा अधिकारी को दिये।
-साथ ही समय-समय पर बच्चों का हैल्थ चेकअप करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।
-जनपद में बाल विवाह से सम्बन्धित सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा जनपद में एक भी बाल विवाह न हो।
-बाल संरक्षण गृह एवं शेल्टर हॉम्स के पात्र बच्चों ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये।
-जिला प्रोबेशन अधिकारी को समय-समय पर होने वाले निरीक्षणों की आख्या तथा कम्पलायंस रिपोर्ट की प्रति सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
-माह वार निरीक्षण, कम्पलायंस, रिपोर्ट्स आदि का चार्ट बनाकर सीडीओ, डीएम, सचिव जिला विधिक कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिये।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड आदित्य कुमार, एएलसी प्रशान्त कुमार, सहित अन्य सदस्य व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।





