top of page

Rishikesh: रक्षाबंधन की तैयारी में बाजार लगे सजने, अभी से दुकानदारों को नुकसान का सता रहा डर

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 2 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश के बाजारों में रक्षाबंधन की रौनक अभी से देखते बन रही हैं। राखियों से बाजार पट चुके हैं। धर्मनगरी की सड़कों के दोनों तरफ राखियों की दुकानें सजने लग गई हैं। 9 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जायेगा। जैसे-जैसे रक्षाबंधन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ऑनलाइन पर शॉपिंग की भरमार बढ़ चुकी हैं।

राखी के त्यौहार में केवल हफ्ताभर बचा हैं लेकिन बाजार में राखी खरीदने वाली बहनों की भीड़ अभी नजर नहीं आ रही है। जगह-जगह राखी बेचने वाले दुकानदार अपनी-अपने दुकानें सजाकर बैठे हैं। बाजार में सबकी पसंदीदा राखियां आयी हुई है जिनमें बच्चों के लिए उनके पसंदीदा कार्टून से संबंधित राखियां जबकि बड़ों के लिए कई प्रकार की रेशमी धागों से बनी राखियां ग्राहकों का इंतजार कर रही है।


घाट रोड के एक राखी विक्रेता ने बताया कि घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग से राखियां इधर से उधर भेजी जा रही है। इसमें ना खरीदने का झंझट है। ना ही पोस्ट ऑफिस में जाकर लंबी लाइन लगाकर राखी को पोस्ट करने की चिंता है। घर बैठे ही ऑनलाइन राखी की खरीदारी हो रही है और वह संबंधी के घर पहुंच रही है। जिसके कारण इस बार राखी का त्यौहार फीका पड़ता नजर आ रहा है। ऐसे में हम जैसे दुकानदारों के लिए घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग का ऑप्शन बड़ा नुकसान हैं।

दुकानदारों ने बताया कि राखी के कारोबार में हमने लाखों रुपए की रकम लगाई हैं। लेकिन बाजार में ग्राहक नदारत होने की वजह से उन्हें अपनी रकम डूबने का डर सता रहा है।

bottom of page