top of page

नीलकंठ धाम में आखिरी सोमवार पर उमड़ी भीड़, 5 लाख से अधिक ने किया जलाभिषेक

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 4 अग॰
  • 2 मिनट पठन
ree

सावन के पवित्र सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर, पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। शिवभक्तों की भारी भीड़ ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में बदल दिया।


हर साल की तरह इस बार भी श्रावण मास के सोमवार को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु भगवान शिव को जल अर्पित करने नीलकंठ पहुंचे। मंदिर में जलाभिषेक की प्रक्रिया के लिए श्रद्धालुओं की लाइन रविवार देर रात 12 बजे से ही लगनी शुरू हो गई थी, जो सोमवार को पूरे दिन बढ़ती ही रही।


5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

शाम साढ़े 4 बजे तक करीब 5 लाख श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके थे। मंदिर प्रशासन और पुलिस विभाग के अनुसार यह संख्या रात तक और बढ़ने की संभावना है। भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रविवार से ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।


थाना लक्ष्मण झूला के प्रभारी संतोष पैंथवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि मंदिर से पहले ही लगभग 800 मीटर लंबी लाइन सुबह से बनी रही। उन्होंने कहा, "शिवभक्त बड़ी श्रद्धा के साथ नीलकंठ पहुंच रहे हैं और रात से ही विभिन्न जिलों से आकर लाइन में लग रहे हैं। पूरी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं।"


कांवड़ मेले की तरह भरा रहा माहौल


ree

सावन सोमवार का यह आयोजन मानो कांवड़ मेले की पुनरावृत्ति जैसा प्रतीत हुआ, जहां मंदिर परिसर और आस-पास की घाटियों में हर ओर "हर हर महादेव" की गूंज सुनाई दे रही थी। बदायूं, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद सहित उत्तर भारत के कई शहरों से शिवभक्त पैदल, वाहनों और कांवड़ लेकर नीलकंठ पहुंचे।

bottom of page