top of page

शोरूम के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तीव्रता से टला बड़ा हादसा

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 24 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

देहरादून: आज रविवार को प्रातः 04:27 पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चकराता रोड के पास माउन्ट क्राफ्ट के गोदाम में आग लग गई है। सूचना पर पुलिस बल तथा फायर ब्रिगेड की यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची। ये आग इतनी भयावह हो गई कि गोदाम रखे कपड़ों के थान धू-धूंकर जलने लगे।


माउंट क्राफ्ट के गोदाम रखे कपड़े, कपड़ों का थान, लकड़ी का रैक सभी में आग लगने से आग की विकरालता बढ़ गई। हालाँकि फायर यूनिट की सूझबूझ और तत्परता ने बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने की दो गाड़ियों से दोनों तरफ से पानी की तेज धार चलाकर कड़ी मशक्कत से कुछ ही देर में आग को बुझा दिया। जिससे आग दूसरी मंजिल पर बने कपड़ों के गोदाम और नीचे की तीन दुकानों तक आग नहीं फैल पाई औऱ बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं आग के लगने के कारणों की जांच की जा रही है।


आग बुझाने के ओप्रशन में शामिल फायर यूनिट की टीम में-

Lfm संदीप यादव

Dvr सुनील रावत

Dvr राकेश कुमार

Dvr सुदेश गिरि

Fm दिवाकर

Fm योगेश

Fm प्रदीप सागर

Fm शिव लाल

Wfm संतोषी

Wfm शालिनी

Wfm विदुषी 

Wfm कुंती

bottom of page