तीन दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
- ANH News
- 12 सित॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 13 सित॰

ऋषिकेश: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन चंद रामगुलाम तीन दिन के उत्तराखंड प्रवास पर पहुंच रहे हैं। जनपद टिहरी के नरेंद्र नगर स्थित एक होटल में तीन दिनों तक मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने परिवार के साथ रुकेंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर कई प्रकार के कड़े इंतजाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से नरेंद्र नगर होटल तक किए गए हैं।

इसी कड़ी में पुलिस मुनिकीरेती और ढालवाला क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही है। चेकिंग के दौरान वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने वालों पर पुलिस कड़ा एक्शन लेने में लगी है। चालान काटने के साथ पुलिस जुर्माना वसूल कर रही है। शीशों से फिल्म को भी मौके पर उतारने का काम कर रही है। पुलिस की चेकिंग जहां क्षेत्र वासियों को सुरक्षा का संदेश दे रही है। वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को भी कड़ा करने का काम कर रही है।

पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि वीवीआइपी दौरा होने की वजह से क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। संदिग्धों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है और वाहनों की भी चेकिंग पुलिस कर रही है। करीब तीन बजे प्रधानमंत्री होटल पहुंचेंगे। इससे पहले पुलिस ने फ्लीट रिहर्सल को पूरा कर लिया है।





