भव्य स्वागत से गदगद हुए मॉरीशस के पीएम, 15 सितंबर तक उत्तराखंड में रहेंगे
- ANH News
- 12 सित॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 13 सित॰

ऋषिकेश: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद रामगुलाम का उत्तराखंड पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपना भव्य स्वागत देख मॉरीशस के प्रधानमंत्री काफी खुश और गदगद नजर आए। मौके पर उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने राज्य की सांस्कृतिक छटा के दर्शन भी प्रधानमंत्री को कराए।

प्रधानमंत्री डाॅ. रामगुलाम सड़क मार्ग से ऋषिकेश के रास्ते नरेंद्र नगर स्थित होटल के लिए रवाना हो गए। रास्ते में इंद्रमणि बडोनी चौक पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा की और हाथ में मॉरीशस का झंडा लहराकर वेलकम टू उत्तराखंड कहा। इसके अलावा एनसीसी के छात्रों में भी प्रधानमंत्री के काफिले का स्वागत किया।

बता दे कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री 15 सितंबर तक उत्तराखंड में रहेंगे। डॉ. रामगुलाम की यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के सांस्कृतिक और प्राकृतिक महत्व को करीब से देखना है। हालांकि उनके विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि वह देहरादून के ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों का दौरा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच गहरे संबंधों को और मजबूत करेगी। उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति को भी बढ़ावा देगी।

बता दे कि इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन चंद्र राम गुलाम की मेजबानी करी थी।





