मेयर शंभू पासवान का पर्यावरण संरक्षण पर जोर, पौधरोपण सभी की नैतिक जिम्मेदारी
- ANH News
- 21 जुल॰
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश: पर्यावरण संरक्षण को लेकर शंभू पासवान ने सभी नागरिकों से अपील की है कि पौधरोपण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो न केवल हमें सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा प्रदान करता है, बल्कि जल, भोजन और प्राकृतिक संसाधनों का भी स्रोत है। प्रकृति ने हमें अनगिनत उपहार दिए हैं, लेकिन विकास के नाम पर हमने इस संतुलन को बुरी तरह बिगाड़ दिया है। हमारी जल्दबाजी और अधूरी योजनाओं के कारण प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन हो रहा है, जिससे जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याएं जन्म ले रही हैं।
शंभू पासवान ने कहा, “अब वक्त आ गया है कि हम अपनी जिम्मेदारी समझें और पेड़ लगाना न केवल एक सामाजिक दायित्व बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारा कर्तव्य मानें। हर एक पेड़ जीवन का प्रतीक है और इसकी हिफाज़त हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। हमें केवल पौधरोपण तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि लगाये गए पौधों का उचित संरक्षण भी सुनिश्चित करना होगा।”
संस्था के सचिव संदीप मल्होत्रा ने इस अवसर पर कहा कि सदन समाज पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सदन समाज विभिन्न जागरूकता अभियानों और पौधरोपण कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने में लगा हुआ है। मल्होत्रा ने कहा, “हमें यह समझना होगा कि पर्यावरण की रक्षा के बिना मानव जीवन की रक्षा असंभव है। इसलिए हमें सामूहिक प्रयासों से अपनी धरती को हराभरा बनाये रखना है।”
यह कार्यक्रम एक संदेश है कि अगर हम आज प्रकृति के प्रति अपना दायित्व निभाएंगे तो आने वाली पीढ़ियां भी स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में जी पाएंगी। शंभू पासवान और संदीप मल्होत्रा का यह आह्वान हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत है, जो हमें प्रकृति के संरक्षण के लिए जागरूक करता है।





