top of page

महक शर्मा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में वेटलिफ्टिंग में रचा इतिहास, तोड़े अपने पिछले रिकॉर्ड और जीता स्वर्ण

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 4 फ़र॰
  • 2 मिनट पठन


ree

38वें राष्ट्रीय खेलों की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में पंजाब की एथलीट महक शर्मा ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। महक ने 87 किग्रा से अधिक के भारवर्ग में अपने ही तीन पिछले रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया। इस शानदार उपलब्धि के साथ पंजाब की महक ने पूरे राज्य का नाम रोशन किया।


महक ने महिला वेटलिफ्टिंग के इस प्रतिस्पर्धी वर्ग में अपने अंतिम क्लीन एंड जर्क प्रयास में 141 किलोग्राम वजन उठाया, जो उनके पिछले रिकॉर्ड 140 किलोग्राम से एक किलोग्राम अधिक था। इसके अलावा, उन्होंने स्नैच में भी नया रिकॉर्ड कायम किया, जिसमें उन्होंने 106 किलोग्राम का वजन उठाया, जो उनके पुराने रिकॉर्ड 105 किलोग्राम से बेहतर था। कुल मिलाकर महक ने 247 किलोग्राम वजन उठाया, जो उनके पिछले 244 किलोग्राम के रिकॉर्ड से तीन किलोग्राम अधिक था।


इस अद्भुत प्रदर्शन के साथ महक ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि उत्तर प्रदेश की पूर्णिमा पांडे ने 216 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक और आंध्र प्रदेश की टी सत्य ज्योति ने 201 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।


महक ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी सकारात्मक सोच और दृढ़ निश्चय को दिया। उन्होंने कहा, “मैंने पहले से तय कर लिया था कि मैं अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ूंगी, और मैं शुरू से ही सकारात्मक मानसिकता बनाए रखी। मुझे अपनी सफलता पर गर्व है।”



पढ़ाई से ऊब कर शुरू की वेटलिफ्टिंग

महक की कहानी दिलचस्प है, क्योंकि यह इस बात का उदाहरण है कि किस तरह एक व्यक्ति अपनी रुचियों के अनुसार जीवन में नया रास्ता ढूंढ सकता है। महक ने बताया कि वह स्नातक की पढ़ाई के दौरान पढ़ाई में मन नहीं लगा रही थी। एक दिन उनके शिक्षक ने मजाक में कहा, “अगर पढ़ाई में मन नहीं लग रहा तो वेटलिफ्टिंग क्यों नहीं करती?” यह बात उनके दिल में बैठ गई और उन्होंने वेटलिफ्टिंग को अपना करियर बनाने का निर्णय लिया। पंजाब के पठानकोट की रहने वाली महक ने अपनी मेहनत और समर्पण से इस क्षेत्र में सफलता पाई और आज राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर देशभर में अपनी पहचान बनाई।


पुरुष वेटलिफ्टिंग में सर्विसेज के लवप्रीत सिंह ने जीता स्वर्ण

वहीं, पुरुष सीनियर वेटलिफ्टिंग में सर्विसेज के लवप्रीत सिंह ने 109 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। लवप्रीत ने कुल 367 किलोग्राम वजन उठाया। तमिलनाडु के एस रुद्रामया ने 355 किलोग्राम वजन उठाकर रजत और उत्तराखंड के विवेक पांडे ने 280 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।

bottom of page