top of page

मुकेश अंबानी की बदरीनाथ-केदारनाथ तीर्थयात्रा, देहरादून एयरपोर्ट से दो हेलिकॉप्टर रवाना

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 11 अक्टू॰
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी अपने विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे। सुबह करीब आठ बजे दाखिल हुए अंबानी और उनके साथ आने वाले अन्य सदस्य एयरपोर्ट पर मौजूद रहे, जहाँ से वे दो हेलिकॉप्टरों के जरिए बदरीनाथ-केदारनाथ के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए रवाना हुए।

ree

सुबह साढ़े आठ बजे हेलिकॉप्टर द्वारा वे पवित्र यात्रा पर निकले। एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो बदरीनाथ-केदारनाथ में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करने के बाद मुकेश अंबानी और उनकी टीम वापस देहरादून एयरपोर्ट लौटेंगे, जहाँ से वे अपने विमान द्वारा अपनी अगली मंजिल के लिए प्रस्थान करेंगे। इस धार्मिक यात्रा को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा और सुव्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए हैं, ताकि श्रद्धालु और अतिथि दोनों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

bottom of page