top of page

मेयर और नगर आयुक्त ने किया त्रिवेणी घाट का निरीक्षण, गंगा की धारा को घाट की तरफ मोड़ने के दिए निर्देश

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 23 अक्टू॰
  • 2 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: छठ पूजा के पावन पर्व को लेकर नगर निगम ने तैयारियों में पूरी सक्रियता दिखाते हुए त्रिवेणी घाट पर विशेष निरीक्षण किया। मंगलवार को मेयर शंभू पासवान और मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने त्रिवेणी घाट पहुंचकर विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस, राजस्व, सिंचाई विभाग तथा नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने छठ महोत्सव को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए काम किया।


मेयर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि घाट पर सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने विशेष रूप से सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि पोकलेन मशीन की सहायता से जलधारा को घाट की ओर मोड़ा जाए और टूटे हुए पोल तथा अन्य उपकरणों की मरम्मत तत्काल कराई जाए ताकि जल संचरण में कोई बाधा न आए।


नगर निगम को घाट पर पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही घाट की रेत हटाकर समतलीकरण कार्य पूरा करने और संपूर्ण सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। इस संदर्भ में सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट को आस्था पथ की ओर जाने वाले मार्ग पर मोटरसाइकिलों की आवाजाही रोकने हेतु चैन लगाने और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की स्थापना कर निगरानी कड़ी करने का भी दायित्व सौंपा गया।


पुलिस विभाग को छठ पर्व के दौरान ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार करने और विशेष रूप से त्रिवेणी घाट मार्ग पर जाम जैसी समस्या उत्पन्न न होने देने के लिए सजग रहने के निर्देश दिए गए। इस प्रकार नगर प्रशासन ने छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी विभागों को पूरी तैयारी करने को कहा है ताकि यह पर्व धार्मिक श्रद्धा एवं शांति के साथ मनाया जा सके।

bottom of page