मुनिकीरेती में स्वच्छता और देशभक्ति का संदेश, ‘हर घर तिरंगा एवं प्लास्टिक फ्री' स्वतंत्रता दिवस मनाने का आह्वान
- ANH News
- 7 अग॰
- 1 मिनट पठन

मुनिकीरेती: नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने मंगलवार को भारत सरकार द्वारा संचालित ‘हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता’ अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर वासियों से प्लास्टिक मुक्त स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ तिरंगा फहराने का पर्व नहीं, बल्कि देश की स्वच्छता, एकता और जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लेने का अवसर भी है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखें तथा तिरंगा झंडा लगाने के साथ-साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करें।
नीलम बिजल्वाण ने यह भी बताया कि पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे और स्वयंसेवी संगठन बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने सभी दुकानदारों और नागरिकों से प्लास्टिक बैग्स की जगह कपड़े या जूट के थैले अपनाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर पालिका के अन्य अधिकारी, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई और जनजागरूकता रैली निकाली गई।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि "हम सब मिलकर इस स्वतंत्रता दिवस को न केवल देशभक्ति से भरपूर, बल्कि पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार और स्वच्छ भारत की दिशा में एक सार्थक कदम बना सकते हैं।"





