top of page

दून में दीपावली पर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 13 अक्टू॰
  • 3 मिनट पठन
ree

देहरादून: दून शहर में आगामी धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और गोवर्धन पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। त्योहारों के दौरान बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ और बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए एक नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है, ताकि शहर को जाम से मुक्त रखा जा सके और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।


इस बार शहर के प्रमुख बाजारों और मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ होमगार्ड, पीआरडी जवान और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस विशेष रूप से शिमला बाईपास और हरिद्वार बाईपास जैसे प्रमुख मार्गों पर निगरानी बनाए रखेगी, जहां जरूरत पड़ने पर यातायात डायवर्जन या अन्य प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।


बाजारों में बढ़ती भीड़ और वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से उत्पन्न होने वाले जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने कई बाजार क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पलटन बाजार, धामावाला, मच्छी बाजार और पीपल मंडी जैसे इलाकों को पूर्णत: ‘जीरो जोन’ घोषित किया गया है, जहां केवल पैदल यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। वहीं, व्यापारियों के लिए बाजारों में वाहनों के प्रवेश हेतु टोकन प्रणाली लागू की गई है।

ree

पलटन बाजार में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक किसी भी लोडिंग वाहन का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। माल लाने वाले वाहन केवल सुबह 10 बजे से पहले प्रवेश कर सकेंगे, वह भी सीमित मार्गों के माध्यम से। दर्शनी गेट, तिलक रोड, भंडारी चौक, अंसारी मार्ग, तहसील चौक और डिस्पेंसरी रोड से पलटन बाजार में प्रवेश नहीं मिलेगा; केवल राजा रोड से पीपल मंडी होते हुए दर्शनी गेट की ओर वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी।


विक्रम और मैजिक वाहनों के लिए भी रूट तय किए गए हैं। एक नंबर विक्रम ग्लोब चौक से, दो नंबर रायपुर रोड के विक्रम सर्वे चौक से, तीन नंबर रिस्पना रोड के विक्रम दून चौक से लौटाए जाएंगे। पांच और आठ नंबर के विक्रम केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे।

ree

सिटी बसों के संचालन में भी बदलाव किया गया है। राजपुर रोड की ओर जाने वाली बसों के लिए यात्रियों के चढ़ने और उतरने का नया स्थान ऑरियंट चौक होगा, जबकि डोईवाला और सहस्रधारा की ओर जाने वाली बसों के लिए रेंजर्स ग्राउंड को नया पिकअप और ड्रॉप प्वाइंट बनाया गया है।


यातायात दबाव अधिक होने की स्थिति में कई प्रमुख चौराहों से डायवर्जन की व्यवस्था भी की गई है। रायपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सर्वे चौक होते हुए कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। घंटाघर पर भीड़ अधिक होने पर राजपुर रोड से आने वाला ट्रैफिक ऑरियंट चौक से कनक चौक की ओर तथा दर्शनलाल चौक से आने वाला ट्रैफिक लैसडौन चौक की ओर मोड़ा जाएगा। धर्मपुर चौक पर भी स्थिति गंभीर होने पर माता मंदिर रोड से आने वाले वाहनों को रेसकोर्स की ओर तथा नेहरू कॉलोनी तिराहे से आने वाले वाहनों को फव्वारा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।


इन सभी व्यवस्थाओं की निगरानी स्वयं एसएसपी अजय सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने शुक्रवार को घंटाघर, पलटन बाजार और लक्खी बाग क्षेत्रों का दौरा कर तैयारियों का जायज़ा लिया। प्रशासन की यह कोशिश है कि त्योहारों के दौरान न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे, बल्कि आम जनता को जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक की परेशानी से भी मुक्ति मिल सके।

bottom of page