Rishikesh: ग्रामीणों ने किया विरोध, NH ने रोका काम
- ANH News
- 15 घंटे पहले
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर जेसीबी मशीन से मिट्टी खोदकर मार्ग के किनारे भरान किए जाने के कार्य का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध के बाद एनएच को अस्थायी रूप से काम रोकना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि एनएच द्वारा उनके घरों के सामने जेसीबी की मदद से सड़क किनारे मिट्टी और पत्थर भर दिए जा रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि बरसात के दौरान यह मिट्टी बह जाएगी, जिससे सड़क पर पत्थर खुलकर बिखर सकते हैं। इससे खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों को फिसलने और चोटिल होने का खतरा रहेगा।
स्थानीय निवासी यह भी कह रहे हैं कि घरों के सामने की खुदाई से उनकी मुख्य मार्ग तक की आवाजाही में परेशानी आ रही है। इस स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद राजेश भट्ट ने एनएच कार्य की शैली पर कड़ा ऐतराज़ जताया। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में इस प्रकार का कार्य न केवल अव्यवस्थित है, बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हो सकता है। भट्ट ने सुझाव दिया कि बरसात के बाद उपयुक्त स्थान से मिट्टी लाकर ही भरान का कार्य किया जाए।
इस दौरान स्थानीय विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला ने भी मामले में संज्ञान लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद एनएच कर्मियों से फोन पर वार्ता की और निर्देश दिया कि कार्य स्थानीय जनता की सहमति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाए।
प्रदर्शन और संवाद के समय दयाल सिंह सजवाण, मुकेश सजवाण, विक्रम सिंह, सुरेश सजवाण, अरुण सिंह, विजय सजवाण, सुरेश सिंह, शांतो देवी, पूजा सजवाण, संजना देवी समेत कई स्थानीय निवासी मौके पर मौजूद रहे और एकजुट होकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।