top of page

अब उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को भी मिलेगी पेंशन, आवेदन की अंतिम तारीख 10 फरवरी

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 20 जन॰
  • 1 मिनट पठन


ree

स्वतंत्रता सेनानियों की तरह अप्रैल माह से अब राज्य आंदोलकारियों को भी ट्रेजरी से पेंशन मिलेगी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने राज्य के सभी आंदोलकारी पेंशनधारकों को 10 फरवरी तक सभी दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है।


जिलाधिकारी संविन बंसल सरकार ओर से दिसंबर महीने में राज्य आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पेंशनर्स की तर्ज पर कोषागार से पेंशन भुगतान का फैसला लिया था। राज्य आंदोलनकारियों को मार्च 2025 की पेंशन अप्रैल माह से ट्रेजरी से मिलेगी।


जिलाधिकारी बंसल ने प्रदेश के सभी चिन्हित आंदोलनकारी और उनके आश्रित पेंशन लेते हैं, उनसे अपने अभिलेख जिलाधिकारी कार्यालय अथवा अपने क्षेत्र के SDM कार्यालय में जमा करने अनुरोध किया है।


इसमें नाम, स्थायी पता, पति का नाम, पेंशन पेमेंट आर्डर संख्या, जॉइंट फोटो, पेंशन शुरू होने का साल व दिन, व्यक्तिगत पहचान चिन्हित, लम्बाई, जन्मतिथि, बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, पेंशन की दर, आधार, मोबाइल नंबर, नॉमिनी नाम, निर्धारित प्रारूप पर पेंशनर के हस्ताक्षर देने होंगे। सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन करने की अंतिम दिनांक 10 फरवरी है।

bottom of page