टैक्स बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
- ANH News
- 13 जुल॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: टैक्स बार एसोसिएशन का अत्यंत महत्वूर्ण शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को राज्यकर कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष राकेश गुप्ता तथा टैक्स बार एसोसिएशन के संरक्षक डीएन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुकरेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एच उपाध्याय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार राजपाल, सचिव योगेश ब्रेजा, सह-सचिव मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज कौशिक, एवं कार्यालय प्रभारी मनमंथन मृत्युंजय लखेड़ा ने अपने पदों की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुकरेती ने बार काउंसिल के अध्यक्ष राकेश गुप्ता के समक्ष अधिवक्ताओं की विभिन्न व्यावसायिक और प्रशासनिक समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु सहयोग की भी अपील की।
समारोह में पूर्व अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता, पूर्व सचिव महेश नारायण पाण्डेय, तथा अन्य वरिष्ठ सदस्य जैसे जितेन्द्र अग्रवाल, अरुण गुप्ता, पीके चटर्जी, अमित गुप्ता, जितेन्द्र सिंह भण्डारी, विकास ग्रोवर समेत कई गणमान्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
यह समारोह संघ के सदस्यों के बीच एकता और सामंजस्य को और मजबूत करने का अवसर भी साबित हुआ।





