top of page

दो महीने के लिए 24 घंटे के लिए अलर्ट रहे अधिकारी: मुख्यमंत्री धामी

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 30 जून
  • 1 मिनट पठन

ree

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हो रही भारी बरसात को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का जायज़ा लिया। रविवार को सीएम धामी ने उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुँचकर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने शासन-प्रशासन को मानसून के मद्देनज़र आगामी दो महीने के लिए ग्राउंड पर रहकर सभी व्यवस्थाएँ करने और 24 घंटे अलर्ट बने रहने के निर्देश दिये।


ज़िलाधिकारियों को चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा से संबंधित प्रबंध करने के लिए भी निर्देशित किया। भक्तों को खाने- पीने और बच्चों के लिए दूध इत्यादि मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।


मुख्यमंत्री धामी ने सभी ज़िलाधिकारियों को आपदा की दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने का निर्देश दिया।

अगर कोई गर्भवती महिलायें हो तो उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।


इस दौरान मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप,अपर सचिव वंशीधर तिवारी, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद स्वरूप, राजकुमार नेगी तथा वर्चुअल माध्यम से सभी ज़िलाधिकारी उपस्थित रहे।

 
 
bottom of page