पुराना मोबाइल बेचने से पहले जरूर करें ये 4 जरूरी काम, वरना होगी बड़ी परेशानी...
- ANH News
- 20 जून
- 2 मिनट पठन

आज के दौर में लगभग हर काम मोबाइल फोन के जरिए ही हो जाता है। फोन पर कॉल और मैसेजिंग के अलावा बैंकिंग, सोशल मीडिया, मनोरंजन, गेमिंग जैसे कई काम भी बहुत आसानी से हो जाते हैं। ऐसे में जब कोई नया मोबाइल खरीदता है तो अक्सर पुराना मोबाइल बेच देता है। बाजार में नए-नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन आते रहते हैं, इसलिए लोग अपने पुराने फोन को बेचकर अपग्रेड करना चाहते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपना पुराना मोबाइल बेचने से पहले कुछ जरूरी कदम उठाना बेहद जरूरी होता है? वरना आपका निजी डाटा गलत हाथों में जा सकता है और आपको भविष्य में बहुत दिक्कत हो सकती है।
तो अगर आप भी अपना पुराना मोबाइल बेचने वाले हैं, तो बेचने से पहले ये 4 काम जरूर कर लें:
1. मोबाइल से Google या Gmail ID हटाएं
आजकल हर मोबाइल में Google या Gmail अकाउंट लिंक होता है। यह अकाउंट आपके फोन के कई जरूरी डाटा और सेवाओं से जुड़ा होता है। अगर आप अपना मोबाइल बेचते समय यह अकाउंट फोन से हटाना भूल जाते हैं, तो आपका पर्सनल डाटा नए यूजर के हाथ लग सकता है।
इसलिए, मोबाइल बेचने से पहले अपने Google या Gmail अकाउंट को डिवाइस से पूरी तरह हटाना बेहद जरूरी है। इससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा और फोन रिसेट करने पर भी डेटा सुरक्षित रहेगा।
2. अपने मोबाइल से सभी फोटो, वीडियो और फाइलें हटाएं
मोबाइल में ज्यादातर लोग अपनी पर्सनल और निजी तस्वीरें, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स आदि रखते हैं। इसे भी बेचने से पहले पूरी तरह से डिलीट करना चाहिए।
अपने फोन की गैलरी, फाइल मैनेजर, डाउनलोड फोल्डर, और अन्य स्टोरेज लोकेशन्स से सभी पर्सनल डाटा हटाएं ताकि कोई भी निजी जानकारी नए यूजर के हाथ न लगे।
3. मोबाइल की फैक्ट्री रिसेट करें
अगर आपने अपने फोन से सभी जरूरी फाइलें और अकाउंट हटा भी दी हैं, तब भी फोन में कहीं न कहीं आपका डाटा छुपा रह सकता है। इसलिए मोबाइल को फैक्ट्री सेटिंग्स पर रीसेट करना सबसे जरूरी होता है।
यह प्रक्रिया फोन को बिलकुल नया जैसा कर देती है और फोन में मौजूद हर तरह का डेटा पूरी तरह मिटा देती है। इससे आपका मोबाइल अगले यूजर के लिए पूरी तरह साफ हो जाता है और आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहती है।
4. मोबाइल बेचते समय प्रूफ जरूर लें
जब आप अपना मोबाइल किसी स्टोर, दोस्त या अजनबी को बेच रहे हों, तो यह सुनिश्चित करें कि आप अपने मोबाइल की बिक्री का कोई लेखित प्रमाण या रसीद जरूर लें।
यह प्रूफ आपके लिए भविष्य में बहुत काम आ सकता है। क्योंकि अगर आगे जाकर उस मोबाइल से कोई गलत काम होता है तो आपके पास यह साबित करने का जरिया होगा कि आपने फोन बेच दिया था। इससे आप किसी भी तरह की कानूनी परेशानी से बच सकते हैं।
मोबाइल बेचने से पहले ये चार महत्वपूर्ण कदम उठाना न केवल आपकी प्राइवेसी की सुरक्षा करता है बल्कि भविष्य में किसी भी तरह की धोखाधड़ी और झंझट से भी बचाता है। इसलिए जब भी आप अपना पुराना मोबाइल बेचें, तो ये बातें ध्यान में जरूर रखें।





