top of page

डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशों पर नगर निगम की अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 जुलाई तक रोज चलेगा अभियान

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 8 जुल॰
  • 1 मिनट पठन
ree

हरिद्वार 07 जुलाई 2025: 11 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित अतिक्रंमण के खिलाफ सख्त हो चुके हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सोमवार को हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गंभीर तालियान के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान व्यापारियों द्वारा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी का भरपूर सहयोग करते हुए स्वयं ही अतिक्रमण को मौके से हटा लिया गया।


आज नगर निगम की टीम द्वारा चंडीघाट से लेकर बस अड्डे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गंभीर तालियान ने अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया और चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में नगर निगम की टीम में मुख्य रूप से एसएनए ऋषभ उनियाल, अक्षय तोमर, पटवारी नरेन्द्र काम्बोज, मायापुर चौकी इंचार्ज सुनील पन्त सहित अन्य शामिल थे।

ree

नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गंभीर तालियान ने कहा कि आगामी कांवड़ मेले में दूर-दराज से आने वाले लाखों-करोड़ों शिवभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला मार्ग से अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है। साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भी अपील की जा रही है कि वह भी मेले को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। कहा कि 11 जुलाई तक इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

ree

इस दौरान महालक्ष्मी व्यापार मंडल के संयो‌जक एवं शहर उपाध्यक्ष संजय चौहान, व्यापारी रामनाथ, बलवीर सिंह चौहान, राकेश चौहान, विकास चन्द्रा, किशोर, ऋषभ चौहान आदि मौजूद रहे।

bottom of page