top of page

दो सौ से अधिक कराटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 8 सित॰
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 9 सित॰

ree

ऋषिकेश में कराटे खेल को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड कराटे एकेडमी द्वारा रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नटराज चौक स्थित एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में सौ से अधिक कराटे खिलाड़ियों को विभिन्न बेल्ट परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। खास तौर पर 10 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जिससे पूरे माहौल में गौरव और उत्साह की भावना झलक उठी।


इस समारोह का शुभारंभ नगर निगम के मेयर शंभू पासवान ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम हर स्तर पर खिलाड़ियों के साथ खड़ा है और ऐसे आयोजनों से युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है। खेलों के माध्यम से न केवल आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, बल्कि जीवन में अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना भी विकसित होती है।


समारोह में मुनिकीरेती नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वान और व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने भी खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि कराटे जैसे खेल युवाओं में आत्मरक्षा की भावना के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक मजबूती को भी बढ़ावा देते हैं।


उत्तराखंड कराटे एकेडमी के डायरेक्टर और कोच राजेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि इस वर्ष ब्लैक बेल्ट पाने वाले खिलाड़ियों में 3 डिग्री ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वालों में वरदान वर्मा और सागर ठाकुर का नाम प्रमुख रहा। वहीं, 2 डिग्री ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वालों में सुमित कुमार, चिराग धमीजा और आकाश उनियाल शामिल हैं। 1 डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल करने वालों में अर्जुन थापा, कृतिका सेमवाल, संचित मालवा, सिमरन पांडे और आर्शिका जुयाल को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 100 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न रंगों की बेल्ट – ब्राउन, पर्पल, ग्रीन, ऑरेंज, ब्लू और येलो – प्राप्त कर अपनी मेहनत और प्रशिक्षण का प्रमाण दिया।


कार्यक्रम के दौरान सभी सफल खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और संबंधित बेल्ट प्रदान की गईं। इस मौके पर विशेष अतिथि डीबीपीएस रावत ने दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों – आरवी कांसवाल और प्राची गेरा – को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया, जिससे अन्य खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।


समारोह में स्थानीय समाजसेवी, शिक्षाविद् और जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय भागीदारी रही। डॉ. अक्षत गोयल, डीबीएस रावत, डीपी रतूड़ी, मदन मोहन शर्मा, डॉ. राजे नेगी, पार्षद सिमरन उप्पल, मीडिया प्रभारी किशन मोहन विश्वकर्मा, नीरजा गोयल, अमित उप्पल, योगेश कलड़ा, अमित गांधी, कृष्ण जाटव, लक्ष्मण साहनी, अनिकेत अवस्थी और ओशो जैसे गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।


इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को सम्मानित किया, बल्कि ऋषिकेश और आस-पास के क्षेत्रों में कराटे खेल की लोकप्रियता और संभावनाओं को भी उजागर किया। आयोजकों ने भविष्य में ऐसे और आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे राज्य में खेल संस्कृति को सशक्त बनाया जा सके।

bottom of page