PCB इस बार भी हवा की निगरानी करेगा, ध्वनि की भी जांच
- ANH News
- 7 अक्टू॰
- 1 मिनट पठन

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने दीपावली के मद्देनजर राज्य के आठ प्रमुख शहरों में वायु गुणवत्ता और ध्वनि प्रदूषण की व्यापक निगरानी के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह विशेष अभियान 13 अक्टूबर से शुरू होकर दीपावली के बाद 15 दिनों तक जारी रहेगा, जिसके दौरान हवा और ध्वनि दोनों के स्तर की नियमित जांच की जाएगी।
पीसीबी हर वर्ष दीपावली के समय वायु गुणवत्ता की निरंतर निगरानी करता है ताकि त्योहार के दौरान बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाया जा सके। इस बार भी बोर्ड ने देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी और नैनीताल में वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की जांच के लिए विशेष मानीटरिंग स्टेशन स्थापित किए हैं।
देहरादून में यह निगरानी घंटाघर और नेहरू कॉलोनी में की जाएगी, जबकि ऋषिकेश में नगर निगम परिसर में जांच का कार्य संपन्न होगा। टिहरी में डीएम कार्यालय एवं नगर पालिका परिषद परिसर क्षेत्र को चुना गया है। हरिद्वार में ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के पास वायु गुणवत्ता मापी जाएगी, वहीं काशीपुर में एलडी भट्ट उप जिला अस्पताल के आसपास मानीटरिंग की जाएगी। रुद्रपुर में नगर निगम परिसर, हल्द्वानी में जल संस्थान कार्यालय और नैनीताल में नगर पालिका परिषद परिसर में स्थापित मानीटरिंग स्टेशन से हवा और ध्वनि प्रदूषण की जानकारी एकत्रित की जाएगी।
इस तरह पीसीबी की यह व्यापक व्यवस्था न केवल वायु की गुणवत्ता की सतत निगरानी सुनिश्चित करेगी, बल्कि दीपावली के समय होने वाले अत्यधिक प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी मददगार साबित होगी। इस पहल से नागरिकों को साफ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।





