शराब का ठेका बंद कराने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, निकाली जन जागरूकता रैली
- ANH News
- 3 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: मुनिकीरेती में ढालवाला शराब के ठेके का लगातार विरोध में स्वर ऊंचे होते हुए सुनाई दे रहे हैं। आज शराब के ठेके को बंद कराने के लिए लोगों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए भरसक प्रयास किया है। जिसके तहत लोगों ने क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली और लोगों को शराब का ठेका बंद करने के लिए सड़कों पर उतरने का आह्वान किया। ब्रह्मानंद मोड़ के पास आबकारी आयुक्त का पुतला भी फूंका।

आंदोलनकारी का कहना है कि जब तक शराब का ठेका बंद नहीं होगा तब तक लगातार विरोध प्रदर्शन और धरना जारी रहेगा। रैली में मौजूद समाजसेवी और पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी ने माना कि भले ही धरने प्रदर्शन में आजकल भीड़ कम है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं की सरकार पर शराब का ठेका बंद करने के लिए दबाव कम होगा। इसकी बड़ी वजह लोगों के घरों में शादियों का होना हो सकता है। जल्दी ही धरना प्रदर्शन रंग लाएगा और शराब का ठेका बंद कराया जाएगा।





