top of page

AIIMS ऋषिकेश में मिलेगी पेट स्कैन की सुविधा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 6 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप सिंह जाधव ने एम्स ऋषिकेश में विस्तार हुई विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण किया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उन्होंने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ भी किया।


एम्स ऋषिकेश में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने बुधवार को पेट स्कैन जांच स्वास्थ्य सुविधा का उद्घाटन किया। अब एम्स में रोगियों को पेट स्कैन की सुविधा भी प्राप्त होने वाली है। प्रदेश में एम्स ऋषिकेश पहले सरकारी स्वास्थ्य संस्थान होगा जहां यह सुविधा शुरू की जा रही है। यह सुविधा न केवल उत्तराखंड वासियों के लिए है बल्कि समीपवर्ती राज्यों के लोगों को भी इसका लाभ मिल पाएगा।


एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में शुरुआत से ही नई शिक्षा पद्धतियों के आधार पर रोगियों के इलाज के लिए नई-नई सुविधाओं का विस्तार किया जाता रहा है। ताकि हर रोगी को उनकी सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह पीईटी-सीटी (पेट स्कैन) सुविधा विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा है।


केंद्रीय परिवार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने इस पद्धति को कैंसर रोगियों के इलाज में एक सौगात बताया। मंत्री ने कहा कि इस सुविधा के आरंभ होने से न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, ऑंकोलॉजी समेत कई अन्य मामलों में स्वास्थ्य देखभाल एवं कैंसर संबंधी जांचों में विशेष लाभ मिलेगा।


उन्होंने कहा कि ऋषिकेश का एम्स उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए भी संजीवनी बना हुआ है। इस संजीवनी प्रदान करने वाले एम्स में स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई कमी ना रहे इसके प्रयास राज्य और केंद्र सरकार कर रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से पहले की सरकारों ने आयुष की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अस्तित्व में आते ही आयुष मंत्रालय की स्थापना की और पूरी दुनिया में आयुष का प्रचार प्रसार किया। यह पद्धति प्राचीन पद्धति है और इस इस पद्धति से होने वाले इलाज का जहां खर्च कम है वहीं जड़ से रोग के खत्म होने की भी पूरी उम्मीद रहती है।


इस अवसर पर एम्स की डायरेक्टर प्रोफेसर मीनू सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री से आयुष का एम्स में विस्तार करने की मांग की। डायरेक्टर ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को एम्स में बेहतर इलाज मिले इसके लिए एम्स प्रशासन कटिबद्ध है।

bottom of page