top of page

हरेला समापन अभियान पर किया पौधारोपण, हरा-भरा करने का लिया संकल्प

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 18 अग॰
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 19 अग॰

ree

ऋषिकेश: हरेला के समापन पर खांड गांव में विकास समिति ने पौधारोपण और स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप से वन विभाग, नगर निगम और तहसील प्रशासन ने अपनी अहम भूमिका निभाई।


मौके पर एसडीएम योगेश मेहरा, रेंजर डीएस धामन्दा और पूर्व मेयर अनिता ममगाई ने पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान फल और औषधि प्रजातियों के दर्जनों पौधे लगाए गए और उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड भी लगाए गए। भारी बारिश के बीच हुए पौधा रोपण के दौरान लोगों ने पौधों को जीवित रखने का संकल्प भी लिया। मौके पर स्वच्छता अभियान चलाकर कचरा भी एकत्रित किया। कचरे को नगर निगम के सहयोग से डंपिंग ग्राउंड भेजा गया।


एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि विकास समिति ने जिस प्रकार पौधा रोपण और स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया है वह सराहनीय है। शहर के प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण और कचरा निस्तारण के लिए आगे आने की जरूरत है। जिससे शहर स्वस्थ और स्वच्छ रहे।

bottom of page