पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ: हरेला पर्व पर जौलीग्रांट में जागरूकता की मिसाल, हर वर्ग ने निभाई भूमिका
- ANH News
- 19 जुल॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 19 जुल॰

हरेला पर्व के पावन अवसर पर आदर्श नगर मिलन केंद्र, जौलीग्रांट में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर समिति व आदर्श नगर कल्याण समिति के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, कोटी के शिक्षक श्री ज्योति उनियाल ने प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी आस्था और संरक्षण का संकल्प है।
कार्यक्रम में आदर्श नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री भगीरथ ढौंडियाल, श्री राजपाल सिंह नेगी, श्री पी. श्याम, श्री सुशील कप्टीयाल, श्रीमती गायत्री ढौंडियाल, श्रीमती गीता रावत, श्रीमती लक्ष्मी नेगी, श्री दुर्गा प्रसाद काला, श्रीमती विद्या रतूड़ी, श्री बसपानंद पंत आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फूलदार और औषधीय पौधों का रोपण किया।
इसके साथ ही थाना रानीपोखरी में भी हरेला पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया गया। यहाँ थानाध्यक्ष श्री विकेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
वहीं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करतार नेगी के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज, कोटी में फलदार और फूलदार पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष श्री मनोज चमोली, मंडल उपाध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश काला, प्रधानाचार्य श्री विजय नाथ गिरी, श्री गंभीर सिंह असवाल सहित कई शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।
हरेला पर्व के इस आयोजन ने समाज में पर्यावरण संरक्षण की भावना को और अधिक मजबूत किया, साथ ही सामूहिक सहभागिता की मिसाल पेश की।





