Rishikesh: पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल दो चोरों को किया गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश पर भेजा जेल
- ANH News
- 6 जुल॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से क्षेत्र से चोरी हुई एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि मुनिकीरेती क्षेत्र में रहने वाले करण ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बुलेट मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी हो गई है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान को चोरों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया। इसी कड़ी में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे की टीम ने चोरों की तलाश शुरू कर दी।
शनिवार को तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत की टीम ने दोनों चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोरों के कब्जे से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आरोपियों की पहचान प्रेम तोमर और प्रभजोत निवासी मेरठ के रूप में हुई है। फिलहाल इतना पता चला है कि आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।