मुनिकीरेती क्षेत्र के बैंकों में पुलिस का चेकिंग अभियान, निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामात देखें
- ANH News
- 10 सित॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 11 सित॰

मुनिकीरेती: स्टेट बैंक की मुनि की रेती शाखा में बैंक प्रबंधन की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। बैंक में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं मिला है। पुलिस ने इस बड़ी लापरवाही को गंभीरता से लिया है और बैंक मैनेजर को तत्काल सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने के लिए कहा है। जल्दी ही निर्देशों का पालन नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बता दे कि आज पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर मुनिकीरेती क्षेत्र के सभी बैंकों का पुलिस ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के तमाम इंतजामों पर अपनी नजर घुमाई। मुख्य रूप से सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा गार्ड पर पुलिस ने फोकस किया। ज्यादातर सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरे चलते हुए मिले और सुरक्षा गार्ड भी तैनात मिले। बैंकों के एटीएम में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता देखी। लेकिन स्टेट बैंक मुनि की रेती शाखा में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं मिला।
कैलाश गेट चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत की पूछताछ में पता चला कि बैंक में लंबे समय से सिक्योरिटी गार्ड मौजूद भी नहीं है यह जानकारी साफ होने के बाद चौकी प्रभारी ने बैंक मैनेजर से मुलाकात की और उनको सुरक्षा की दृष्टि से बैंक में सिक्योरिटी गार्ड रखने के निर्देश दिए। बैंक और आसपास में कोई भी संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देने के लिए भी कहा है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश और इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान के मार्गदर्शन में चेकिंग अभियान चलाया गया है।





