top of page

जिनका कोई नहीं उनकी हैं-दून पुलिस, हम करेंगे आपकी मदद, बुजुर्गों के लिए बढ़ाये दून पुलिस ने हाथ

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 24 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

जिन्हे अपने नहीं देखते उनकी सार संभाल दून पुलिस बच्चों की तरह करती हैं। ऐसा ही मिशन लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सहायता करने का जिम्मा उठाया हैं। एसएसपी के निर्देश पर दून पुलिस बुजुर्गों की मददगार बनकर उनके जीवन को आसान बनाने की कोशिश में लगी हैं।


देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अकेले निवास कर रहे बुजुर्ग व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम लेते हुए उनकी हरसम्भव सहायता किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।


इसी क्रम में शनिवार को कालसी क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति फन्तु पुत्र आसुजिया निवासी रोहाडा बस्ती व्यास नहरी कालसी देहरादून उम्र 65 वर्ष ने मोबाइल फोन के माध्यम से थाना कालसी पर सूचना दी कि वे दोनों पति-पत्नी घर पर अकेले रहते हैं। प्रदेश में तेज बारिश के कारण उनके पुराने घर की छत भी टपक रही है लेकिन बुजुर्ग दंम्पति कठिन परिस्थिति में रहने को मजबूर हैं।


पुलिस सूचना पर थाना कालसी से तत्काल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां भारी बारिश के कारण बुजुर्ग व्यक्ति के पुराने भवन की छत टपक रही थी। बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता हेतु पुलिस द्वारा प्लास्टिक की तिरपाल कि व्यवस्था करते हुए उनके भवन की छत पर तिरपाल डालकर उनकी समस्या का त्वरित समाधान किया गया।


पुलिस द्वारा की गयी त्वरित सहायता पर दोनों बुजुर्गजनों द्वारा पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरकर अपना आशीर्वाद दिया तथा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

bottom of page