top of page

हल्द्वानी में अमित शाह की सुरक्षा के लिए पुलिस की सख्त चेकिंग, 10 भवन स्वामियों पर जुर्माना

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 11 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन



नेशनल गेम्स के समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर हल्द्वानी पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सोमवार को ऑपरेशन सेनेटाइज चलाया गया, जिसमें क्षेत्रीय निवासियों और श्रमिकों का सत्यापन किया गया।


एसएसपी पी.एन. मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी की अगुवाई में पुलिस टीम ने गोला गेट के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों की गहन जांच की। इस दौरान राजपुरा क्षेत्र में रहने वाले किरायेदारों, फड़-फेरी वालों, घुमक्कड़ों और विभिन्न होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट्स, निर्माणाधीन भवनों में काम करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों का सत्यापन किया गया।


इस अभियान में कुल 1,050 लोगों की चेकिंग की गई। सत्यापन में विफल रहने पर 10 भवन स्वामियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उनसे ₹80,000 का जुर्माना वसूला गया।


यह ऑपरेशन गृहमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा उपायों का हिस्सा था, ताकि कार्यक्रम के आयोजन से पहले सभी क्षेत्रों की पूरी तरह निगरानी की जा सके।

bottom of page