top of page

स्वर्गाश्रम से चोरी की बुलेट नोएडा से बरामद की

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 4 अक्टू॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक बुलेट पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से बरामद कर ली है। चोरी करने के आरोप में दो युवको को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल एक अन्य बाइक भी बरामद की है। आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले क्षेत्र से बुलेट चोरी होने की सूचना मिली।


पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने चोर को खोजने का काम शुरू किया। इसी कड़ी में पुलिस को पता चला कि दो युवकों ने बुलेट चोरी की है। वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में छिपे है। इस सूचना के आधार पर पुलिस नोएडा पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी हुई बुलेट के अलावा चोरी में इस्तेमाल एक अन्य बाइक भी पुलिस कब्जे में लेकर लक्ष्मण झूला थाना ले आई। आरोपियों की पहचान अभिषेक निवासी मुजफ्फरनगर और अक्षत निवासी खतौली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।


आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

bottom of page