छठ पूजा से पहले त्रिवेणी घाट पर जोरशोर से तैयारियां, नगर निगम ने झोंकी पूरी ताकत
- ANH News
- 23 अक्टू॰
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश में 26, 27 और 28 अक्टूबर को मनाए जाने वाले छठ पूजा महोत्सव को लेकर नगर निगम ने तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए नगर प्रशासन आयोजन को भव्य, सुरक्षित और सुचारु बनाने के लिए सक्रियता से काम कर रहा है।
मंगलवार को महापौर शंभू पासवान और नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने स्वयं त्रिवेणी घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए ताकि महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर
---------------------------------------------------------
निरीक्षण के दौरान महापौर व नगर आयुक्त ने पुलिस विभाग को छठ पर्व के मद्देनज़र व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए ताकि घाट की ओर आने वाले रास्तों पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। वहीं, राजस्व विभाग को आयोजन के दौरान एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल निर्णय लिया जा सके।
घाट पर सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
--------------------------------------------------------
सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि वे पोकलेन मशीन की सहायता से गंगा जलधारा को घाट की ओर मोड़ने, टूटे पोल और चेन की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करें। साथ ही, नगर निगम के अधिशासी अभियंता को घाट पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, रेत हटाकर समतलीकरण और अन्य ज़रूरी निर्माण कार्य समय से पूरा करने को कहा गया है।
स्वच्छता और निगरानी पर भी फोकस
----------------------------------------------------
सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट को घाट की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, तथा आस्था पथ पर मोटरसाइकिलों की आवाजाही रोकने हेतु चैन लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से घाट और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्णय लिया गया है, ताकि निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।
25 अक्टूबर तक पूरी होंगी तैयारियां
---------------------------------------------------
नगर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी विभागों को 25 अक्टूबर तक सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे महोत्सव के दौरान कोई भी खामी न रह जाए।
इस निरीक्षण के दौरान राजपाल ठाकुर, ललित मोहन मिश्रा, रामकृपाल गौतम, दीनदयाल राजभर, राजाराम, नागेंद्र सिंह, त्रिलोकीनाथ तिवारी, नायब तहसीलदार, सिंचाई विभाग के एसडीओ, त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।





