शराब के ठेके का विरोध प्रदर्शन, अभी भी कुंभ मेला पार्किंग में डटे हुए प्रदर्शनकारी
- ANH News
- 7 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

मुनिकीरेती: अजेंद्र हत्याकांड के बाद ढालवाला में शराब के ठेके का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने जबरदस्ती मौके से हटा दिया। विरोध हुआ तो पुलिस को हल्का बल दिखाना पड़ा। फिलहाल शराब का ठेका खुल चुका है लेकिन विरोध में लोग अभी भी कुंभ मेला पार्किंग में डटे हुए हैं। जो लगातार शराब का ठेका बंद करने की मांग कर रहे हैं। मौके पर किसी भी हिंसा से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
आबकारी विभाग की टीम और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। जो लगातार आंदोलनकारियों को समझने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शराब के ठेके को बंद करने का निर्णय शासन स्तर पर होना है।

पुलिस का कहना है कि मामला आबकारी विभाग और आंदोलनकारियों के बीच जुड़ा हुआ है। पुलिस बल की तैनाती शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए की गई है।
बता दे कि शराब के ठेके के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे राजन बिष्ट और संदीप भंडारी को स्थिति खराब होने की वजह से पुलिस ने उठाकर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कर दिया गया है। जबकि उनका तीसरा साथी विकास चंद्र रयाल अभी भी अनशन पर बैठा हुआ है।





