सैलून के उद्घाटन के खिलाफ धरना
- ANH News
- 3 अक्टू॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश तीर्थनगरी में लगातार खुल रहे यूनिसेक्स सैलून का विरोध शुरू हो गया है। राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने तिलक रोड पर सैलून उद्घाटन से पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस सैलून का दशहरा पर्व पर उद्घाटन होना था लेकिन हिंदू शक्ति संगठन ने यूनिसेक्स सलून से संबंधित आपत्ति जताई है जिसके चलते विरोध जताया गया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर के बतायेनुसार तिलक रोड पर एक विशेष समुदाय के व्यक्ति को दूकान किराये पर दी गई है जिसमें केवल पुरुष कर्मचारी हैं। जबकि नियम के मुताबिक सैलून में काम करने वालों में महिला और पुरुष दोनों कर्मचारी होने चाहिए। जिसे देखते हुए संगठन बहुत गंभीर हैं और हम इसे खुलने नहीं देंगे। वहीं कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने इस बात से अनभिज्ञता जताते हुए सैलून संचालक ने अपनी दुकान का ओपनिंग का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।





